बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धान के खेत में मिला मुखिया प्रत्याशी के बेटे का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका - Tariani Police Station

शिवहर में मुखिया प्रत्याशी के बेटे का शव धान के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोगों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

fb
fb

By

Published : Sep 22, 2021, 1:15 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर (Sheohar) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां निवर्तमान उप मुखिया के बेटे का शव धान के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया है. शव देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की गोली मारकर हत्या(Young Man Shot Dead) की गई है.

इसे भी पढ़ें:संपत्ति विवाद में चाचा-चाची बने हैवान, किरोसिन छिड़ककर भतीजे को घर में जिंदा जलाया

घटना तरियानी थाना क्षेत्र (Tariani Police Station) के विशंभरपुर पंचायत की है. जहां विशंभरपुर के निवर्तमान उप मुखिया मदन प्रसाद और मुखिया प्रत्याशी इंदु देवी के पुत्र विक्की कुमार (22 वर्षीय) का शव विशंभरपुर पंचायत के सुल्तानपुर घाट नदी के पास धान के खेत से बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:बालू माफियाओं का खूनी खेल जारी, रंगदारी देने के बाद भी नाविक की गोली मारकर हत्या

मुखिया को इसकी सूचना स्थानीय के माध्यम से मिली. मुखिया को फोन करके बताया गया कि विक्की का शव धान के खेत में पड़ा है. सूचना पाकर उप मुखिया और मुखिया प्रत्याशी घटनास्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना तरियानी थाना की पुलिस को दी गई. शव के पास से एक नलकटुआ और एक मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है.

इस घटना को लेकर लोगों ने आशंका जताई है कि किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं, घटना के बाद से मुखिया और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है. इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

नोट- यदि आपके शहर या क्षेत्र में कहीं शव मिलने, हत्या करने जैसी सूचना मिलती है, तो आप इस नंबर पर 1860 345 6999 (पुलिस हेल्पलाइन) फोन कर सूचना दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details