शिवहर : सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में शनिवार को स्थानीय सांसद रमा देवी ने डायलिसिस सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि गम्भीर बीमारी के मरीजों को अब रेफर नहीं होंगे. किडनी के डॉक्टर भी अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे.
सांसद रमा देवी ने कहा कि राशन कार्ड धारी मरीजों को सेवा मुफ्त मिलेगी. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वैसे मरीजों 1634 रुपये शुल्क देना होगा. डीएम सज्जन आर ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसके लिए सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.