बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Sheohar: शिवहर में आग से झुलसकर मां और नवजात की मौत, लाखों की संपत्ति का नुकसान - शिवहर में शाॅर्ट सर्किट से आग

शिवहर में आग की चपेट में आकर मां और उसके नवजात की मौत (Mother and newborn died due to fire in Sheohar) हो गई. बताया जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट से घर में आग लगी थी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाती और महिला का रेस्क्यू करती, तबतक वह पूरी तरह से जल चुकी थी. उसके साथ उसका नवजात भी आग की चपेट में आ गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 4:02 PM IST

शिवहर: बिहार केशिवहर में आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. जिले के पीपराही थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी रामचन्द्र पासवान के घर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग (Fire due to short circuit in Sheohar) लग गई थी. इस आग की चपेट में आकर मां और नवजात बच्ची झुलस गई. इससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसने विकराल रूप धारण लिया.

ये भी पढ़ेंःशिवहर: आग लगने से कई दुकान जलकर राख, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

आग के बीच नवजात के साथ फंसी रह गई महिलाः आग पर स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. घर में आग लगा देख घर के सभी लोग बाहर बाहर निकले. लेकिन इसी बीच अपने बहनोई और बहन से मिलने आई 25 वर्षीय रंजु देवी अपने नवजात को लेकर घर से बाहर निकलने के क्रम में आग की चपेट में आ गई. जब तक फायर ब्रिगेड कर्मी उसके पास पहुंचे तब तक मां और बेटी की झुलस कर मौत हो चुकी थी.

दो लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमानः थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतक की पहचान रंजु देवी पति रामबाबू पासवान ग्राम अंडरहा थाना परसौनी जिला सीतामढ़ी के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के सदर अस्पताल भेजा गया है. आग में तीन मवेशी भी झुलस कर मर गए. आग से तकरीबन दो लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना स्थल पर एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे और सीओ पुष्प लता कुमारी सहित अन्य अधिकारी ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. एसडीएम ने सीओ को पीड़ित परिवार को सरकार की गाईड लाइन के अनुसार तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

"बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसने विकराल रूप धारण लिया. 25 वर्षीय रंजु देवी अपने नवजात को लेकर घर से बाहर निकलने के क्रम में आग की चपेट में आ गई. जब तक फायर ब्रिगेड कर्मी उसके पास पहुंचे तब तक मां और बेटी की झुलस कर मौत हो चुकी थी"- सूरज कुमार, थानाध्यक्ष


ABOUT THE AUTHOR

...view details