शिवहर : बिहार के शिवहर सदर अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने काफी बवाल काटा. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले को सुलझाने में जुट गई. दरअसल, सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के परमानरपुर निवासी सूरज राय की 24 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की मौत डिलीवरी के दौरान सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में हो गई. साथ ही बच्चे की भी जान चली गई.
सीतामढ़ी की रहने वाली थी पूजा देवी : मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका पूजा देवी अपनी बहन के घर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कमरौली गांव आई हुई थी. बहन के घर पर ही प्रसव पीड़ा होने पर वह परिजनों के साथ सदर अस्पताल आई थी. इससे पहले मृतका के दो बच्चों का नुकसान भी हो गया था. महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पुलिस मौके पहुंचकर मामले को सुलझाने में लगी हुई है.
परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा : परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं होने के कारण जच्चा बच्चा की मौत हुई है. महिला चिकित्सक डॉक्टर जोहर जाबिर और स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया है कि महिला का इलाज करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा था. ऑपरेशन के लिए ओटी भी तैयार कर ली गई थी. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस : थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि"मृतक के परिजनों एवं डॉक्टर का बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे. उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी". वहीं घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. परिजन डॉक्टर और अस्पताल की व्यवस्था पर आक्रोशित हैं. घटना पर सिविल सर्जन ने कहा कि डॉक्टर द्वारा कोई लापरवाही नहीं की गई है. इलाज के क्रम में घटना घटी है.
ये भी पढ़ें : प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा