शिवहर:बिहार के शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की सेदुष्कर्म (Molestation with Minor in Sheohar) करने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के चीखने की आवाज पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और आरोपी की पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- शेखपुराः मोबाइल पर पॉर्न देखकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपी बच्चे गिरफ्तार, भेजे गए बाल सुधार गृह
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का खेत में घास काटने जाना अभिशाप बन गया. मासूम बच्ची खेत में घास काट रही थी, उसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और बच्ची का हसुआ छीन लिया और उसका भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने पर खेत के आसपास काम कर रहे लोग वहां पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिये और उसकी जमकर पिटाई किये. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.