शिवहर:बिहार केशिवहर में महिला को डायन बताकर पिटाईकी गयी है. जिले के भटहां थाना क्षेत्र में एक बच्चे को उसके परिवार वालों ने गांव की महिला के पास दिखाने के लिए लाया. जब महिला ने देखने से मना कर दिया तब उसके बाद महिला को उनलोगों ने महिला को डायन बताकर दुर्व्यवहार किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सात नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:नवादा: भैंसुर और गोतनी ने डायन बताकर महिला को जमकर पीटा, केस दर्ज
महिला के साथ बदसलूकी: दरअसल, मामला जिले के भटहां थाना क्षेत्र की है, जहां महिला ने मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप (Misbehave With Woman In Sheohar) में गांव के सात लोगों को नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में जाकर शिकायत की है. महिला ने अपने आवेदन में बताया है कि संध्या सात बजे मैं अपने घर मे सांझ बत्ती दिखा रही थी उसी समय गांव के एक व्यक्ति अपने पोते के साथ दरवाजे पर आये और बोले कि पोते का तीन दिन से तबीयत खराब है. इसपर तुम अपना हाथ फेर दोगे तब इसका तबीयत ठीक हो जायेगा. उसके बाद मैनें इनलोगों को बताया कि मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं कि मेरे छू देने से यह ठीक हो जायेगा..?