शिवहर:बिहार के शिवहर में सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले कर्मचारियों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर में प्रदर्शन (Protest at Sheohar district Collectorate Office) किया. ये प्रदर्शन जिला मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ के आह्वान पर किया गया था. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सरकार उन्हें चतुर्थवर्गीय कर्मचारी घोषित करे. साथ ही सरकार के निजीकरण नीति का भी उन्होंने विरोध किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:बिहटा PHC पर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया हड़ताल, सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग
किसान मैदान में सभा का आयोजन: जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली. रैली शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए किसान मैदान पहुंची. जहां आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें संघ के पदाधिकारियों का संबधोन हुआ. अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने श्रम कानून में बदलाव किया है, उसे वापस लेना होगा. केंद्र सरकार श्रमिकों को कॉर्पोरेट घरानों का बंधुआ मजदूर बनाने पर तुली है, जिसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा.