शिवहर:जिले के पिपराही प्रखंड के मेंशौंढा गांव में 16 अगस्त को एक साथ 9 कोरोना मरीज मिले थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने गांव को सील कर दिया था. लेकिन गांव के लोग सील का उल्लंघन कर गांव के ही मस्जिद पोखर टोले के रास्ते से बाहर निकल रहे थे. जिसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली.
शिवहर के एक गांव से मिले 9 कोरोना संक्रमित मरीज, किया गया सील - शिवहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज
शिवहर में कोरोना वायरस को लेकर मेंशौंढा गांव को सील कर दिया गया है. बीडीओ ने कहा कि कानून तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की होगी.
बास- बल्ला लगाकर सील
सूचना मिलते ही डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बीडीओ को निर्देश जारी किया. बीडीओ मो. वासिक हुसैन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मस्जिद पोखर टोले जाने वाली सड़क को बांस- बल्ला लगाकर सील कर दिया. बीडीओ ने कहा कि गांव के मजदूर रोजी-रोटी के लिए घर से निकल रहे थे. उन्हें समझाया गया कि 5 दिन के बाद समय सामान्य होने पर मजदूर और अन्य लोग भी बाहर जा सकेंगे.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ ने कहा कि अभी बाहर जाने और सावधानी नहीं बरतने से अधिक से अधिक लोग कोरोना से प्रभावित हो सकते हैं. अभी नियम और कानून तोड़ने वाले के खिलाफ कोरोना अधिनियम के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी. जेल भी जाना पड़ सकता है.