शिवहर:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणके बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासनकोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने में लगी हुई है. पुलिस समेत कई अधिकारी सड़कों पर हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने में जुटे हुए हैं. वहीं, इस दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
ये भी पढ़ें....पूर्वी चम्पारण जिले में जारी है मास्क चेकिंग अभियान, सोमवार को वसूला गया 15,750 रुपया जुर्माना
दर्जनों लोगों से वसूला जुर्माना
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क की अनिवार्यता के अनुपालन कराने को लेकर सोमवार को एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के द्वारा शहर के जीरो माइल चौक पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. बिना मास्क लगाए चल रहे दर्जनों लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान SDM ने सड़क से गुजड़ रहे पैदल, बाइक , टेम्पू और अन्य वाहनों से जा रहे बिना मास्क लगाये सभी लोगों को कड़ी फटकार लगाई.