बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar Crime: संपत्ति हड़पने के लिए बहनोई ने की साले की हत्या, क्षत-विक्षत हालत में सरेह से मिली लाश - शिवहर में युवक की हत्या

शिवहर में प्रॉपटी की लालच में एक बहनोई ने साले को मौत के घाट उतार दिया. मृत युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में सरेह में फेंका मिला, घटना तब हुई जब युवक अपनी बहन से मिलकर अपने घर लौट रहा था.

बहनोई ने की साले की हत्या
बहनोई ने की साले की हत्या

By

Published : Aug 4, 2023, 12:57 PM IST

शिवहरःबिहार के शिवहर में एकबहनोई ने संपत्ति हड़पने के लिए अपने साले की हत्याकर दी. जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के कस्तुरीया गांव निवासी 22 वर्षीय सुरज कुमार का शव पुलिस ने पीपराही थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के सरेह से बरामद किया है. बहनोई ने साले की हत्या कर शव को सरेह में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ेंःBihar Crime : बिहार के शिवहर में महिला की अर्धनग्न कर पिटाई, रातभर पेड़ से बांधकर रखा.. 7 लोगों पर FIR

बहनोई ने की साले की हत्याः मृतक के पिता मदन कुमार ने बीते 31 जुलाई को आवेदन दिया था कि मेरा पुत्र बाइक से अपनी बहन निक्की कुमारी ग्राम सुरगाही से मिल कर शाम को आठ बजे के आस-पास घर के लिए चला था और घर नहीं लौटा. मेरे बेटे का अपहरण कर लिया गया है. स्थानीय स्तर पर और रिश्तेदारों से संपर्क करने पर भी कुछ पता नहीं चला.

'दामाद ने पुत्र की हत्या कर दी':मृतक के पिता मदन कुमार का आरोप है कि उनके पास खेती योग्य तकरीबन 05 एकड़ जमीन है. इसी को हड़प करने के लिए दामाद ने पुत्र की हत्या कर दी. पुत्र की शादी भी नहीं हुई थी. मेरा एक बेटा और एक बेटी है. दामाद ने ससुराल में निवास के लिए घटना का अंजाम दिया.

दामाद समेत पांच लोग गिरफ्तारः पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की धर्मपुर सरेह में एक शव पड़ा है. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बहनोई दीपक कुमार और उसके पिता दयाशंकर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

"मेरे पास खेती योग्य तकरीबन 05 एकड़ जमीन है. इसी को हड़प करने के लिए दामाद ने पुत्र की हत्या कर दी. पुत्र की शादी भी नहीं हुई थी. मेरी एक ही बेटी है और एक ही बेटा था"-मृतक के पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि शव क्षत- विक्षत होने के कारण हत्या कैसे हुई इसका पता नहीं चल रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही इसका खुलासा होगा. घटना के आरोपी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details