बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम - कृषि कानून रद्द करने की मांग

शिवहर जिले में कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल चौक पर सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

Sheohar
कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 8:51 PM IST

शिवहर:कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच किसान संगठनों ने देश भर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम का आह्वान किया था. इसी के तहत शिवहर जिले के जीरो माइल चौक पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

सड़क जाम से लोगों को हुई परेशानी
वहीं, सड़क जाम करने से शिवहर-सीतामढ़ी और शिवहर-मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बस और अन्य वाहन में बैठे लोग सड़क जाम हटने के इंतजार में परेशान रहे. तीन बजे के बाद सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.

यह भी पढ़े:दरभंगा: कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनकारियों ने किया सड़क जाम

आंदोलन रहेगा जारी
इस मौके पर बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जब-तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे. इस तरह के आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, मौके पर अशरफ अली, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, कौशल किशोर तिवारी और रंजीत सहनी सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details