शिवहर:कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच किसान संगठनों ने देश भर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम का आह्वान किया था. इसी के तहत शिवहर जिले के जीरो माइल चौक पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
सड़क जाम से लोगों को हुई परेशानी
वहीं, सड़क जाम करने से शिवहर-सीतामढ़ी और शिवहर-मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बस और अन्य वाहन में बैठे लोग सड़क जाम हटने के इंतजार में परेशान रहे. तीन बजे के बाद सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.