बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar News: शिवहर में 15 लाख की शराब बरामद, डिलीवरी की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई - undefined

बिहार के शिवहर में शराब तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने छापेमारी कर 15 लाख रुपए की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. बतौर पुलिस शराब डिलीवरी की जानकारी मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 7:31 PM IST

शिवहरःबिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार करती रहती है, फिर भी तस्करों में खौफ नहीं है. ताजा मामला शिवहर जिले का है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कार्रवाई में पुलिस ने 15 लाख रुपए की शराब बरामद की है. इस कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःLiquor ban in Bihar: बेतिया में भारी मात्रा में शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

शराब डिलीवरी की सूचना मिली थीः बता दें कि शिवहर जिले को शराब मुक्त करने को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी लगातर कार्रवाई कर रहे हैं शराब बेचने और पीने वाले के विरुद्ध लगातर छापामारी की जा रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने 15 लाख के विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार. उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि शराब डिलीवरी की गुप्त सूचना मिली थी. नगर थाना क्षेत्र के महुवरीया गांव में शराब तस्कर रणधीर कुमार साह पिता जानकी साह द्वारा शराब कारोबारियों को शराब डिलीवरी दी जानी थी. इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित कर छापेमारी की गई.

15 लाख की शराब जब्तः उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि टीम ने तस्कर के के घर से 75 कार्टून 3084 बोतल विदेशी शराब बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया. बरामद अंग्रेजी शराब की बजार मूल्य 15 लाख रुपया के करीब है. जिले में एक जगह से इतनी भारी मात्रा में शराब पहली बार मिली है. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पादन अधिनियम के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्कर के द्वारा दी गई जानकारी पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

"शराब डिलीवरी की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. नगर थाना क्षेत्र के महुवरीया गांव में रणधीर कुमार साह के घर से 15 लाख रुपए की शराब बरामद की गई है. इस मामले में तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है."-रणधीर कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details