शिवहर:बिहार में होली पर्व (Holi Festival in Bihar) को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष रूप से सतर्कता बरत रही है. खासतौर पर शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इसी क्रम में एसपी अनंत कुमार राय ने शिवहर जिले में शराब माफियाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया. बुधवार को इस अभियान के तहत कई जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को 593 लीटर विदेशी शराब मिले. साथ ही इस शराब तस्करी में लिप्त 15 लोगों को भी हिरासत में लिया गया.
यह भी पढ़ें:सहरसा में 18 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, होली में थी खपाने की थी योजना
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई:एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है. ताकि शराब तस्करी से जुड़े अन्य कारोबारियों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस ने होली पर्व को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं.