बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 15 शराब तस्करों को पकड़ा, 593 लीटर शराब भी बरामद

होली पर्व को लेकर शिवहर में पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है. अभियान का नेतृत्व जिले के एसपी अनंत कुमार राय कर रहे हैं. इस अभियान के दौरान जिले भर में कई जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें 15 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया (Liquor smugglers arrested by police) गया. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में शराब तस्कर गिरफ्तार
शिवहर में शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 10:35 PM IST

शिवहर:बिहार में होली पर्व (Holi Festival in Bihar) को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष रूप से सतर्कता बरत रही है. खासतौर पर शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इसी क्रम में एसपी अनंत कुमार राय ने शिवहर जिले में शराब माफियाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया. बुधवार को इस अभियान के तहत कई जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को 593 लीटर विदेशी शराब मिले. साथ ही इस शराब तस्करी में लिप्त 15 लोगों को भी हिरासत में लिया गया.

यह भी पढ़ें:सहरसा में 18 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, होली में थी खपाने की थी योजना

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई:एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है. ताकि शराब तस्करी से जुड़े अन्य कारोबारियों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस ने होली पर्व को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं.

आधा दर्जन वाहन भी जब्त:चेकिंग अभियान के दौरान आधा दर्जन वाहन भी जब्त किया गया है. साथ ही 50 लीटर देसी शराब की भी बरामदगी हुई है. बता दें कि एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग के अलावा होली पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहले से ही होली को लेकर जिले के सभी थानों में गाइडलाइन जारी कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 16, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details