शिवहर: शिवहर जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन का एक पूर्ण दिवसीय अधिवेशन अप्रैल में भव्य रूप से आयोजित होगा. जिसमें पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. हिन्दी भाषा और साहित्य के उन्नयन पर गहन विमर्श करेंगे. अधिवेशन में विविध साहित्यिक विधाओं पर वैचारिक-सत्र भी आयोजित होंगे. एक भव्य कवि-सम्मेलन भी आयोजित होगा. जिसमें स्थानीय काव्य-रसिकों को, बिहार और बिहार के बाहर के कवि एवं कवयित्रियों को भी सुनने का अवसर प्राप्त होगा.
दिया जाएगा सम्मान
इस वासर पर हिन्दी भाषा और साहित्य के उन्नयन में अपना योगदान देने वाले हिन्दी-सेवी विविध उपाधियों से अलंकृत भी किए जाएंगे. यह निर्णय बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ की अध्यक्षता में, शिवहर जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन तथा राइटर्स ऐंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई बैठक में लिया गया. बैठक में सम्मेलन के जिला अधिवेशन की भव्य-कल्पना के आलोक में समाजसेवी गिरीश नंदन सिंह 'प्रशांत' की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति गठित की गई.