शिवहर: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जीविका दीदियां मास्क का निर्माण कर रही हैं. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. जीविका दीदियां अपने समूह की ओर से निर्मित मास्क का लगातार पंचायत वार वितरण भी कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना मेडिसिन की कालाबाजारी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
मास्क का निःशुल्क वितरण
इसी क्रम में सोमवार को शिवहर प्रखंड के सुगिया कटसरी पंचायत के सभी गांव के प्रत्येक परिवार के बीच 6-6 मास्क दिया गया. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मास्क निःशुल्क दिया गया.
संक्रमण को रोकने में सक्षम
यह मास्क बाजार में बिकने वाले मास्क से अच्छा है. इसे इस्तेमाल कर पुनः साफ कर पहना जा सकता है. इसकी गुणवत्ता एन-95 की तरह नहीं है. फिर भी यह कोरोना संक्रमण को रोकने में सक्षम है.