शिवहर: जनाधिकार पार्टी के नेता सह रामबन रोहुआ के पूर्व मुखिया सुबोध राय ने अपने पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से अविलंब रिहा करने की मांग की है. पूर्व मुखिया ने कहा कि भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगे हुए नेता की गिरफ्तारी जायज नहीं है.
यह भी पढ़ें; पप्पू यादव के लिए खड़ी हुई कांग्रेस, कहा- आवाज दबाने में जुटी है सरकार
धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
सुबोध राय ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने सहयोगी दल के नेता राजीव प्रताप रूडी के भ्रष्टचारको छुपाने के लिए पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है. सरकार को पहले उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. गिरफ्तार पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया, तो पार्टी कार्यकर्ता राज्य भर में सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे.
समर्थकों में दिखा आक्रोश
बता दें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले सुबह में उन्हें बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था. जिसके बाद आठ थानों की पुलिस उनके आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने लाया गया. पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है. जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों समर्थक गांधी मैदान थाने के बाहर पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.