शिवहर:मंडल कारा में बिहार कारा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय एवं जेल अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
शिवहर मंडल कारा में जेल रेडियो की शुरुआत: कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भित्ति चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कारा अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला पदाधिकारियों पुलिस अधीक्षक का स्वागत एवं अभिनंदन किया.
बंदियों में खुशी: कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित कारा कर्मियों पदाधिकारियों और बंदियों को बधाई दी गई. बंदियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उनसे अपराध का मार्ग छोड़कर समाज के मुख्यधारा में सम्मलित होने के लिए संकल्प दिलाया. पुलिस अधीक्षक शिवहर के द्वारा संसीमित बंदियों से अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए न्याय के मार्ग पर चलने का आह्वान किया.
"उड़ान- सपनों की" का शुभारंभ: जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के द्वारा जेल रेडियो - "उड़ान- सपनों की" का शुभारंभ किया गया और बंदियों को समर्पित किया गया. जिलाधिकारी ने कारा प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि जेल रेडियो बंदियों के सुधार में एक मील का पत्थर साबित होगा.