बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर मंडल कारा में जेल रेडियो 'उड़ान- सपनों की' का शुभारंभ, बोले डीएम- बंदियों के सुधार में होगा फायदा - Jail radio started in Sheohar Mandal Jail

Sheohar News:शिवहर मंडल कारा में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा जेल रेडियो "उड़ान- सपनों की" का शुभारंभ किया गया और बंदियों को समर्पित किया गया. जिलाधिकारी ने कारा प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि जेल रेडियो बंदियों के सुधार में मील का पत्थर साबित होगा.

शिवहर मंडल कारा में जेल रेडियो की शुरुआत
शिवहर मंडल कारा में जेल रेडियो की शुरुआत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 7:50 PM IST

शिवहर:मंडल कारा में बिहार कारा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय एवं जेल अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

शिवहर मंडल कारा में जेल रेडियो की शुरुआत: कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भित्ति चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कारा अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला पदाधिकारियों पुलिस अधीक्षक का स्वागत एवं अभिनंदन किया.

बंदियों में खुशी: कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित कारा कर्मियों पदाधिकारियों और बंदियों को बधाई दी गई. बंदियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उनसे अपराध का मार्ग छोड़कर समाज के मुख्यधारा में सम्मलित होने के लिए संकल्प दिलाया. पुलिस अधीक्षक शिवहर के द्वारा संसीमित बंदियों से अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए न्याय के मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

"उड़ान- सपनों की" का शुभारंभ: जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के द्वारा जेल रेडियो - "उड़ान- सपनों की" का शुभारंभ किया गया और बंदियों को समर्पित किया गया. जिलाधिकारी ने कारा प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि जेल रेडियो बंदियों के सुधार में एक मील का पत्थर साबित होगा.

कार दिवस के मौके पर कार्यक्रम:कार दिवस के अवसर पर कार प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह पूर्व से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था. बंधुओं के द्वारा सुंदर कलाकृतियां, पोस्टर, रंगोली आदि बनाई गई थी. उनके बीच विभिन्न तरह के खेल कार्यक्रम वॉलीबॉल, अंताक्षरी, लूडो, गोली चम्मच दौड़, संगीत व नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे.

कर्मियों को किया गया पुरस्कृत:कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारक कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कारा प्रशासन का सहयोग करने वाले बंधुओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया. विभिन्न आयोजन के विजेता प्रतिभागियों को भी मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बंदियों के मानसिक व शरीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

"इसका संचालन सजावार कैदियों के द्वारा कारा प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा. जेल का अपना रेडियो होना कारा प्रशासन के लिए गौरव की बात है.बंदियों के कल्याण एवम सुधार की दिशा में एक सार्थक पहल है."- कारा अधीक्षक

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: मंडल कारा में कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों का आरोप- खाने में जहर देकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details