शिवहरः बिहार में राजनीति ( Politics In Bihar ) करना जितना कठिन है, उतना ही असुरक्षित भी. यह इसलिए कि बीते 8 महीने के दौरान एक राजनीतिक परिवार के 2 लोगों की अपराधियों ने हत्या कर दी. विधानसभा चुनाव-2020 के दौरान अपराधियों ने प्रत्याशी नारायण सिंह की हत्याकर दी थी, वहीं बुधवार को उनके भाई नवल किशोर सिंह को अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में गोलियाें से भून दिया.
इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में खूनी वारदात, मुखिया के भाई को दिनदहाड़े मारी 12 गोली
4 भाइयों में से 2 की हत्या
शिवहर के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी नारायण सिंह चार भाई थे. लेकिन दो भाइयों की 8 महीने के भीतर हत्या की जा चुकी है. विधासभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी रहे नारायण सिंह की चुनाव के वक्त अपराधियों ने शिवहर के कोल्हू ठीकहा में हत्या कर दी थी. बचे दो भाइयों में से एक सत्यनारायण सिंह ने बताया कि उनके दूसरे भाई नवकिशोर सिंह जब अपने मुजफ्फरपुर स्थित घर से बाहर निकले तो अपराधियों ने उनपर गोलियां बरसा दी. जिससे उनकी मौत हो गई.