बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक में गार्ड की लापरवाही से गोली चलने का मामला, तीसरे दिन इलाज के दौरान ग्राहक की मौत - Teacher dies in Sheohar during treatment

शिवहर में सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर साह बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से चली गोली से घायल हो गये थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई. आकस्मिक मौत से गांव का वातावरण गमगीन हो गया.

शिवहर
शिवहर

By

Published : Mar 22, 2021, 9:16 PM IST

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसे लेने गये सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर साह 19 मार्च को बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से चली गोली से घायल हो गये थे. उनके पैर में गोली लगी थी और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदीः शिवहर और बाढ़ में जब्त शराब का विनष्टीकरण

सरकार से मुआवजा देने की मांग
अस्पताल में मौत के बाद उनके परिजन नगर थाना क्षेत्र के परदेशिया गांव अंतिम संस्कार के लिए ले गये. गांव में शव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. आकस्मिक मौत से गांव का वातावरण गमगीन हो गया.

शिक्षक की मौत में विधायक चेतन आनंद और पंचायत के सरपंच मुकेश सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details