बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar News: शिवहर में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ, कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत निर्मित प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया गया. तरियानी प्रखंड के सलेमपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मुखिया अंजली कुमारी की उपस्थिति में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद रमा देवी ने अपशिष्ट प्रसंसकरण इकाई का शुभारंभ किया. सांसद ने कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. पढ़ें पूरी खबर...

शिवहर में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ
शिवहर में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ

By

Published : Apr 27, 2023, 10:10 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू योजना से बनने वाली अपशिष्ट प्रसंसकरण इकाई का शुभारंभ किया गया. अपशिष्ट प्रसंस्करण का तरियानी प्रखंड के सलेमपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मुखिया अंजली कुमारी की उपस्थिति में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद रमा देवी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंसकरण इकाई का शुभारंभ किया गया (Inauguration of Processing Unit) है. सांसद ने कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ें: Sheohar News: डीएम ने गेहूं काटकर किया क्रॉप कटिंग का शुभारंभ, उत्पादन की ली जानकारी

स्वास्थ्य और पर्यावरण पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े:शुभारंभ के मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन एक ऐसी प्रक्रिया है. जिससे उत्पन्न होने वाले विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों का निपटारा किया जाता है. ताकि मानव के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े. उन्होंने कहा कि मानवीय गतिविधियों कई प्रकार के अपशिष्ट उत्पन्न करती है, जो पर्यावरणीय रूप से हानिकारक हो सकता है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेस टू के तहत षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद से निर्मित प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा सहित अन्य मौजूद रहे.

"सलेमपुर पंचायत के सभी 15 वार्डों में 15 कचरा वाहन का क्रय किया गया है. एक ई-रिक्शा लिया गया है. जिस पर मजदूर की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक घरों से घर-घर जाकर कचरा का उठाव करेगी जिससे हमारा पंचायत स्वच्छ और निर्मल होगा."- अंजली कुमारी, मुखिया

कचरा कम होने से पर्यावरण की रक्षा होगी : सांसद रमा देवी और उनके पति मनोज कुमार ने बताया है कि अपशिष्ट प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर कचरे के प्रतिकूल प्रभावों को कम करना है. मुखिया अंजली कुमारी ने बताया है कि कचरे को कम करने से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि लागत में भी बचत होगी. निपटारा के लिए खर्च कम होना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details