शिवहर : जिले में दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. मामलानगर थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 की है. जहां पति और उसके परिजनों ने मिलकर दहेज की मांग को लेकर 22 वर्षीय गर्वभती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही आरोपी पति समेत उसके सभी परिजन मौके से फरार हो गए.
शिवहर: दहेज के लिए पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या - विशभंरपुर
लड़की के पिता रामशरण ने कहा कि मैंने इसी साल 15 मार्च को अपनी बेटी की शादी की थी. वहीं शादी के कुछ ही दिन बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग बाइक खरीदने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. इसी को लेकर उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी.
![शिवहर: दहेज के लिए पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या शिवहर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8482182-thumbnail-3x2-bp.jpg)
वहीं सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अपने एफआईआर में लड़की के पिता रामशरण ने कहा कि मैंने इसी साल 15 मार्च को अपनी बेटी की शादी की थी. वहीं शादी के कुछ ही दिन बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग बाइक खरीदने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
रामशरण ने आगे बताया कि दहेज के लोभ में मेरे दामाद, उसके भाई छोटेलाल साह और उसकी पत्नी तीनों ने मिलकर मेरी गर्भवती बेटी की हत्या कर दी है. वहीं थाना प्रभारी रामाशीष कांमती ने कहा कि घटना के विरुद्ध लड़की के पिता तरियानी थाना क्षेत्र स्थित विशभंरपुर निवासी रामशरण साह ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.