पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक सप्ताह पहले ही शराब को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में सीएम ने मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था कि बिहार में किसी भी तरह से शराब नहीं बिकनी चाहिए. अगर किसी भी थाना अंतर्गत शराब बरामद होती है, तो ऐसे में वहां के थाना प्रभारी को बख्शा नहीं जायेगा. इस फरमान के बादबिहारपुलिस (Bihar police) एक्शन में है. बिहार के सभी जिलों में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी (Police Raid) कर रही है. छापेमारी में प्रतिदिन अवैध शराब की बरामदगी (Liquor Recovered) हो रही है. साथ ही शराब के धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें -शराबबंदी पर RJD ने कहा-'20 हजार करोड़ की काली इकोनॉमी हुई खड़ी', JDU ने दे डाली नसीहत
पटना में शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी
बिहार की राजधानी पटना में अवैध देशी शराब की खेप बेचने वाले और पीने लगातार छपेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में कदम कुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर स्थित अंबेडकर भवन में कदम कुआं थाना के एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में 30 लीटर देसी और 8 बीटल विदेशी शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. कदमकुआं थाना अध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर लगातार शराब पीने और पिलाने वाले और पिलाने वाले लोगो के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.
शिवहर में शराब के साथ चार गिरफ्तार
बिहार के शिवहर जिले में शराब कारोबारियों के विरुद्ध एसपी डॉ. संजय भारती के निर्देश सभी थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने 400 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब और 30 लीटर निर्मित शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान शंभू राम, रामबाबू राम, संजय राम और रमभू राम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि तकरीबन दर्जनों लीटर शराब विनष्ट भी किया गया. घटना स्थल शराब निमार्ण में उपयोग होने वाले उपकरण और अन्य सामान की बरामद किया गया है.
सीतामढ़ी में शराब पीने वाले और भट्टी के संचालक फरार
सरकार और एसपी के निर्देश के बाद पुलिस के द्वारा सीतामढ़ी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब कारोबारियों को पकड़ने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने कार्रवाई करते हुए शराब बनाने को लेकर रखे गए तकरीबन 100 लीटर देसी छोआ को नष्ट किया. वहीं, चौरौत थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ताड़ी भट्टी पहुंच कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब पीने वाले और भट्टी के संचालक फरार हो गए.
अररिया में भारी मात्रा में शराब बरामद
अररिया जिले के पलासी प्रखंड में 24 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है. इसको लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. पलासी थाना क्षेत्र के मैना मुसहरी में एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में चार थानों के एसएचओ ने मिलकर छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किए गए और अर्ध निर्मित शराब को नष्ट भी किए. मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही शराब कारोबारियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है. इसलिए गांव-गांव घूमकर जहां भी सूचना मिल रही है. इस कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.