शिवहर: केंद्र सरकार और राज्य सरकार से कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद अब कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का काम किया जा रहा है. तैयारियों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की एक बैठक की गई. यह बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस राजदेव प्रसाद और स्वास्थय कर्मियों की अध्यक्षता में की गई.
शिवहर: कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की तैयारी पूरी - शिवहर ताजा समाचार
कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब ड्राई रन किया जा रहा है. इस ड्राई रन के लिए कई अस्पतालों को चिन्हित किया गया है. इस दौरान कई अधिकारी और स्वास्थयकर्मी उपस्थित रहेंगे.
ड्राई रन की तैयारी
इस बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी की जा रही है. कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए सदर अस्पताल, पिपराही पीएचसी और शिवहर पीएचसी को चिन्हित किया गया है. इन तीनोंं स्थानों पर 25-25 लोगों के साथ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा.
कई स्वास्थयकर्मी रहेंगे उपस्थित
सिविलसर्जन ने आगे कहा कि इन सभी केंद्रों पर वैक्सीन अधिकारियों की टीम उपस्थित रहेंगे. जिसमें डॉक्टर, एएनएम, पैथोलोजीकर्मी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहेंगे.