बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Vaccination: जानिये बिहार में कहां वैक्सीन लेने पर मिलता है सोने का सिक्का और अन्य इनाम - शिवहर वैक्सीन गिफ्ट

शिवहर में टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वैक्सीन लेने वाले लोगों को इनाम दिया जा रहा है. इसमें फ्रिज और सोने के सिक्के जैसे गिफ्ट शामिल हैं.

gold coin for vaccine in sheohar
gold coin for vaccine in sheohar

By

Published : Jun 7, 2021, 5:06 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्रिज, कूलर और सोने के सिक्के जैसे इनाम देने की योजना शुरू की है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: JDU के पूर्व सांसद के भाई की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की लूट

शनिवार को किया जाएगा सम्मानित
डीएम ने कहा कि प्रतिदिन सभी टीकाकरण केंद्र और अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीका लेने वाले लोगों की साप्ताहिक सूची तैयार कर रैंडम क्लिक किया जायेगा. उसमें जिन 6 लोगों का नाम आयेगा, उन्हें प्रत्येक शनिवार को कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में सम्मानित किया जायेगा. इसकी शुरुआत हुई है.

पांच हजार टीका उपलब्ध
यह कार्यक्रम जुलाई माह तक चलेगा. जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले के लिए पांच हजार टीका उपलब्ध है. डीएम सज्जन राजशेखर ने कहा कि पुरस्कार की सामग्री जिले के स्पॉन्सर्स द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.

शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स, प्रिंस इंडेन गैस एजेंसी, सवेरा फाउंडेशन, बैंकर्स, दवा विक्रेता संघ और वाटर फॉर ऑल द्वारा एक ग्राम सोना, स्टैंड फैन ट्रॉली बैग, वाटर प्यूरीफायर और गैस चूल्हा 6 लोगों को दिया गया.

डीएम ने दिया गिफ्ट

बिहार में पहले स्थान पर
डीएम ने कहा कि समुदायों में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां और अफवाह के कारण कुछ लोग टीका लेने से इंकार कर रहे हैं. इस सकारात्मक प्रयास से लोगों में उत्साह का संचार होगा.

लोग कोविड टीका के प्रति उन्मुख होकर स्वयं टीका लेंगे. जिले के अस्पतालों के अलावा 26 केंद्रों के साथ टीका एक्सप्रेस वाहन द्वारा घर-घर जा कर वैक्सीन दिया जा रहा है. जिस कारण यह जिला 45 वर्ष से अधिक लोगों के टीकाकरण में बिहार में पहले स्थान पर है.

अब लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर आने का रखा गया है. जो लोगों के सहयोग से पूरा होगा. मौके पर डीडीसी विशाल राज, एएसडीएम विनीत कुमार और डीपीआरओ कुमार विवेकानंद सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details