शिवहर: जिले के पिपराही थाना क्षेत्र से बागमती नदी में डूबने के कारण मौतहो जाने की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि बच्ची बागमती नदी में स्नान करने के लिए गई थी. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चली गई. और डूबने से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः NMCH में कोविड मरीज की मौत से भड़के परिजन, जमकर काटा बवाल, सुरक्षा की मांग पर अड़े डॉक्टर
स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर
बताया जाता है कि देकुली धर्मपुर गांव निवासी सुभाष राय की 11 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी बागमती नदी में स्नान करने के लिए गई थी. बागमती में नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चली गई, और डूबने लगी. वहीं बच्ची को डूबता देख स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना से हालात खराब, मरीजों को नहीं मिल रही दवाई
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजकौशल ने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर मातृ-शिशु अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.