बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोटर ऑन करने के दौरान करंट लगने से युवती की मौत, परिजनों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को ठहराया कसूरवार - ईटीवी न्यूज

शिवहर में एक युवती की करंट लगने से मौत (Girl Died due to Electrocution in Sheohar) हो गई. परिजनों ने हदासे के लिए बिजली विभाग को कसूरवार ठहराया है. मृतका के पिता का कहना है कि बार-बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बिजली को ठीक नहीं किया गया, जिससे ये हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

करंट लगने से युवती की मौत
करंट लगने से युवती की मौत

By

Published : Apr 8, 2022, 10:37 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर में युवती की करंट लगने से मौत (Girl Died in Sheohar) का मामला सामने आया है. जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के वार्ड नंबर-7 में मोटर का बिजली ऑन करने गई युवती को करंट लग गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. युवती के पिता ने बताया कि घर के कनेक्शन के लिए बिजली पोल से जो तार आया हुआ है, उसमें बार-बार चिंगारी निकलती है. बिजली विभाग की लापरवाही से मेरी बेटी की जान चली गई.

ये भी पढ़ें-गया में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा

बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप:युवती के पिता ने बताया कि घर के कनेक्शन के लिए बिजली पोल से जो तार आया हुआ है, उसमें बार-बार चिंगारी निकलती है, जिसे ठीक कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया था. कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर से भी मिला, लेकिन महीना बीत गया. बिजली विभाग का कोई कर्मी उसे ठीक करने नहीं आया, जिस कारण मेरी बेटी की मौत हो गई. उन्होंने ये भी बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम से मिलकर आवेदन देंगे.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई का दिलाया भरोसा:थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि श्यामपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी सत्येंद्र भगत की की पुत्री की करंट लगने से मौत हो गई. मोटर के तार में कटिंग के कारण, खुले तार में हाथ छू जाने से करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच होगी. पोल से फॉल्ट और इसकी शिकायत मृतका के पिता द्वारा बिजली विभाग में पाये जाने पर, आगे की कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-नालंदा में करंट लगने से वार्ड सचिव की मौत, आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए किया सड़क जाम

ये भी पढ़ें-खगड़िया में महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details