शिवहर:बिहार के शिवहर में युवती की करंट लगने से मौत (Girl Died in Sheohar) का मामला सामने आया है. जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के वार्ड नंबर-7 में मोटर का बिजली ऑन करने गई युवती को करंट लग गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. युवती के पिता ने बताया कि घर के कनेक्शन के लिए बिजली पोल से जो तार आया हुआ है, उसमें बार-बार चिंगारी निकलती है. बिजली विभाग की लापरवाही से मेरी बेटी की जान चली गई.
ये भी पढ़ें-गया में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा
बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप:युवती के पिता ने बताया कि घर के कनेक्शन के लिए बिजली पोल से जो तार आया हुआ है, उसमें बार-बार चिंगारी निकलती है, जिसे ठीक कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया था. कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर से भी मिला, लेकिन महीना बीत गया. बिजली विभाग का कोई कर्मी उसे ठीक करने नहीं आया, जिस कारण मेरी बेटी की मौत हो गई. उन्होंने ये भी बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम से मिलकर आवेदन देंगे.