बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar News: शिवहर में घर से मिला युवती का शव, परिजन बोले- 'सेहरी खाने से पहले ही बेटी की हत्या कर दी गई' - शिवहर न्यूज

शिवहर में एक युवती का शव उसके घर से ही बरामद किया गया है. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.

Sheohar News
Sheohar News

By

Published : Apr 7, 2023, 5:59 PM IST

शिवहर:शिवहर केनगर थाना क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद किया गया है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 से पुलिस ने युवती के घर से उसका शव बरामद किया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष समर्थ कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा मिली सूचना के आधार पर वार्ड संख्या 06 निवासी जफीर खां के घर से उसकी पुत्री 19 वर्षीय सादिया खातून का शव बरामद किया गया.

पढ़ें- Patna News: घर से महिला का शव बरामद, परिजनों का आरोप- दहेज के लिए मार डाला

युवती का शव बरामद: थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतका के गले पर गहरा निशान मिला है. बगल में तांबा का तार और मोबाइल बरामद किया गया है. शव को परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ जायेगी. वहीं परिजनों ने बताया है कि सुबह में सेहरी खाने से पहले ही मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्या के समय मृतका के पिता पटना में थे. सूचना मिलने पर वे घर पहुंचे. हत्या की घटना से परिजन दहशत में हैं.

बोले पिता- 'मेरी बेटी को एक युवक करता था परेशान': मृतक के पिता जफीर खान ने बताया है कि पड़ोस के ही एक युवक के द्वारा तंगे किया जाता था. इसको लेकर शिवहर थाने में 23 दिसंबर 2018 को आवेदन भी दिया था. उक्त युवक के द्वारा दो बार मेरी बेटी की शादी भी तोड़ दी गई थी. पंचायत में उसी युवक से शादी करने पर उसने ना नुकर भी किया था. वहीं एसपी अनंत कुमार राय ने घटना के संबंध में बताया कि मृतका के पिता द्वारा दिये गये आवेदन की जांच की जायेगी.

"मुझे शक है कि उसने मेरी बेटी की हत्या की साजिश की है. काफी समय से वह मेरी बेटी को तंग कर रहा था."- जफीर खान, मृतक के पिता
"घटना का कारण घरेलू विवाद भी हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद घटना का खुलासा कर दिया जायेगा. किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जायेगा और दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा. वर्ष 2018 का आवेदन मेरे संज्ञान में नहीं है."-अनंत कुमार राय, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details