बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर से पशु समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन जब्त - ईटीवी न्यूज

शिवहर जिले में पशु तस्करी एवं प्रतिबंधित मांस के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान चार पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर..

पशु तस्कर
पशु तस्कर

By

Published : Oct 23, 2021, 8:51 PM IST

शिवहरः बिहार के शिवहर जिले (Sheohar District) में चार पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी की कार्रवाई जिले के पिपाराही पुलिस ने थाना क्षेत्र के धनकौल चौक पर की गई है. चारों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. चारों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट के मंत्री का PA गिरफ्तार, गोपालगंज से उठा ले गई दिल्ली पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार जिले में एसपी डॉ. संजय भारती के निर्देश पर पशु तस्करी एवं प्रतिबंधित मांस के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है. पिपाराही थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी चंपारण से दो वाहनों से तस्करी के लिए पशुओं को ले जाया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- पुलिस-पब्लिक झड़प का वीडियो वायरल, 'पुलिस ने चटकाई लाठियां.. फिर ग्रामीणों ने किया हमला'

सूचना के आधार पर वाहन का पीछा किया गया. धनकौल चौक पर उन्हें पुलिस ने दबोच लिया. इस दौरान दो वाहनों से चार पशुओं को जब्त किया गया. इस दौरान चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इन तस्करों में तीन पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. इनमें परवेज आलम ग्राम व थाना फेनहरा का, आबिद आलम ग्राम बिसरहिया थाना ढाका का रहने वाला है. नजरे आलम शिवहर जिले का रहने वाला है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details