शिवहरः बिहार के शिवहर प्रखंड प्रमुख अनारो देवी के पुत्र पुत्र छोटू कुमार पर धात लगाये अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान छोटू कुमार बाल-बाल बच गये (Firing on Prakhand Pramukh Son In Sheohar). वहीं उनके वाहन को मामूली नुकसान पहुंचा है. फायरिंग की घटना नगर थाना क्षेत्र के माली पोखरभिंडा गांव में पुरानी धार बागमती नदी पर बने पुल के पास की है.
ये भी पढ़ें-Crime In Saran: गोलीबारी में मांझी प्रखंड प्रमुख पुत्र सहित 2 लोग घायल
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छोटू कुमार ने बताया कि शिवहर से अपने घर सुगिया जा रहे थे. इस दौरान पुरानी धार बागमती नदी पर बने पुल के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने वाहन पर फायरिंग की. गोली गाड़ी के शीशे में अटक कर रह गया.