बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, महिला की मौत, बचाने में दो बेटे झुलसे - शिवहर

शिवहर के नगर थाना क्षेत्र के परदेशिया गांव की पंच उषा देवी की मौत हो गई. रसोई गैस के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. खाना बनाने के लिए उषा देवी ने जैसे ही लाइटर जलाया आग लग गई. उन्हें बचाने की कोशिश में उनके दोनों बेटे भी झुलस गए.

fire
आग

By

Published : Apr 17, 2021, 10:27 PM IST

शिवहर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के परदेशिया गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी चंद्रशेखर सिंह के घर में शनिवार को गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आगलग गई. खाना बनाने गईं चंद्रशेखर सिंह की पत्नी उषा देवी ने जैसे ही लाइटर जलाया आग लग गयी और तेजी से फैल गई.

यह भी पढ़ें-पटना: शॉर्ट सर्किट से बुद्धा कॉलोनी थाना परिसर में लगी आग, जब्त 2 गाड़ियां राख

आग उषा देवी के कपड़े में लग गई. आग में जल रही मां को बचाने की कोशिश में दोनों बेटे (विक्रम सिंह और अवनीश कुमार) झुलस गए. चीख-पूकार सुनकर आसपास के लोग आए तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

इलाज के दौरान महिला की मौत
ग्रामीणों की मदद से चंद्रशेखर सिंह गंभीर रूप से जख्मी पत्नी और दोनों बेटों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले गए. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है. मृतक महिला गांव की पंच थी. उनकी असामयिक मृत्यु से परिजन सदमे में हैं.

यह भी पढ़ें- पटना: किसानों पर कहर बनकर टूटी आग, फसल जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details