शिवहरःबिहार के शिवहर नगर थाना क्षेत्र के चिकनॉटा गांव के बालू मंडी के पास जूता-चप्पल के एक गोदाम में अचानक आग लगी आग. दुकान में लगी आग की सूचना स्थानीय लोगों और गोदाम के मालिक द्वारा फायर ब्रिगेड कार्यालय में दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों तकरीबन तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
जुता-चप्पल दुकान में लगी आगः दमकल कर्मियों के प्रयास के कारण आग की चपेट से बगल की दुकानों को बचाया गया. घटना के संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इस घटना में दुकान में रखे सामान जल कर राख हो गए. जूता-चप्पल में आग पकड़ लेने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था, जिस कारण दुकान के शट्टर खोलने में समय लगा.
"काफी मुश्किल से शट्टर खोल कर आग पर काबू पाया गया और आग को फैलने नहीं दिया गया, दुकान का काफी सामान जल चुका था. काफी मशक्कत हुई लेकिन आग पर काबू अब पा लिया गया है. शॉट सर्किट से आग लगी थी"- अग्निशमन पदाधिकारी