बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में हाॅरर किलिंग: बेटी की हत्या का आरोपी पिता और भाई गिरफ्तार - Father and son arrested for horror killing

शिवहर में हाॅरर किलिंग (Horror Killing in Sheohar) के मामले में पिता, भाई और चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 21 अक्टूबर को नयागांव लच्छू टोला के पास एक लड़की का शव मिला था. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में हाॅरर किलिंग का मामला
शिवहर में हाॅरर किलिंग का मामला

By

Published : Oct 25, 2022, 12:54 PM IST

शिवहरः बिहार के शिवहर में हाॅरर किलिंग के मामले में पिता, भाई और चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार (Father and son arrested for horror killing) कर लिया. 21 अक्टूबर 2022 को नयागांव लच्छू टोला के पास एक तालाब के किनारे एक 19 वर्षीय युवती का शव मिला था. इसी मामले में श्यामपुर भटहा थाना पुलिस ने हाॅरर किलिंग के मामले में पुलिस ने एक कलयुगी पिता, चाचा और भाई को लछुटोला गांव से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंःशिवहर में पोखर से मिला 18 वर्षीय छात्रा का शव, इलाके में फैली सनसनी

21 अक्टूबर को मिला था शवः थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया है कि विगत 21 अक्टूबर 2022 को नयागांव लच्छू टोला के पास एक तालाब के किनारे एक 19 वर्षीय युवती का शव मिला था. इस मामले में चौकीदार की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले की जांच पड़ताल में पता चला कि यह हाॅरर किलिंग की घटना है. जांच और लोगों के बयान के आधार पर कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या कर शव को पोखर में फेंक देने की बात स्वीकार की है.

हत्या के कारणों का नहीं चल सका है पताःथानाध्यक्ष ने आगे कहा कि आरोपियों ने हत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं किया. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. गिरफ्तार मृतका के पिता थाना क्षेत्र के नयागांव लच्छू टोला निवासी वीरेंद्र पंडित, चाचा चंद्र भूषण पंडित तथा उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. मामले की सच्चाई सामने आने के बाद पूरे इलाके और गांव में चर्चा का विषय बन गया. लोग इस घटना को लेकर हैरानी जता रहे हैं.

"आरोपियों ने हत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं किया. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. मृतका के पिता थाना क्षेत्र के नयागांव लच्छू टोला निवासी वीरेंद्र पंडित, चाचा चंद्र भूषण पंडित तथा उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है"- विजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details