बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: उत्पाद विभाग की छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में शराब बरामद, 27 लोग गिरफ्तार - Excise department In sheohar

शिवहर में उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में शराबी और कारोबारी दोनों शामिल हैं. सभी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उत्पाद विभाग छापेमारी अभियान
उत्पाद विभाग छापेमारी अभियान

By

Published : Sep 15, 2022, 6:39 PM IST

शिवहर:बिहार के शिवहर जिले में उत्पाद विभाग (Excise department In sheohar) के अवर सचिव के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार रात जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर 27 लोगों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़े-बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

शराबी और कारोबारी गिरफ्तार:उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर (Excise Inspector) राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार किए गये लोगों में 18 शराबी और 09 कारोबारी शामिल हैं. गौरतलब है कि जिले के उत्पाद विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई धी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कारोबारियों से भारी मात्रा में शराब और अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया.


"शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. कुछ दिन पूर्व कई जगह छापामारी कर अर्ध निर्मित शराब नष्ट किया गया है".- राजीव रंजन, उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर

शराब बंदी कानून की खुली पोल:बिहार में पूर्ण शराब बंदी (Liquor ban in bihar) कानून लागू है. फिर भी राज्य में शराब का इस्तेमाल खुले आम होे रहा है. हालांकि उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा किजिले में हर हाल में शराब बंदी कानून लागू कराया जाएगा. उनके मुताबिक जो लोग भी शराब का कारोबार करेंगे एवं शराब का सेवन करेंगे उन लोगों पर शराब अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गिरफ्तार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज:छापामारी अभियान के दौरान गिरफ्तार सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जिले में शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान जो भी पकड़े जायेंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े-जहानाबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 5 महिला समेत 39 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details