बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में कोरोना के 11 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 345 - corona positive patients

कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. कोरोना अब हर रोज किसी न किसी को अपनी आगोश में ले रहा है. शिवहर जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Aug 4, 2020, 8:54 PM IST

शिवहर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 345 पहुंच गई है. मंगलवार को 11 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. इससे आम लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों में से 223 स्वस्थ हो चुके हैं. एक की मृत्यु हो चुकी है. वहीं आंकड़ों के मुताबिक अब तक 121 केस एक्टिव है.

कोरोना जांच में आई तेजी
बता दें कि जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. जांच में तेजी आने के साथ ही मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों से और सतर्क रहने की अपील की है.

पढ़ें यह खबर:24 घंटे में पटना से मिले कोरोना के 393 केस, प्रदेशभर में मरीजों की संख्या 62 हजार के पार

  • प्रदेशभर से कोरोना के 2 हजार 464 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • बिहार में कोरोना से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 62 हजार 031 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details