बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में सड़क पर गड्ढे ने ली ऑटो चालक की जान, पलट गया था टेम्पो - auto driver dies in road accident

शिवहर में ऑटो पलटने से चालक की मौत (Driver dies after auto overturned in pit) हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क हादसे की प्रतिकात्मक तस्वीर
सड़क हादसे की प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Sep 20, 2022, 8:01 PM IST

शिवहर:बिहार केशिवहर में गड्ढे के चलते सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत (auto driver dies in road accident) हो गई. घटना जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के दुर्गा चौक के समीप की है. जहां गड्ढे में ऑटो पलटने से चालक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- जमुई में ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत, महिला और बच्चे समेत 9 घायल

ऑटो पलटने से चालक की मौत: मृतक की पहचान नगर परिषद शिवहर वार्ड संख्या 02 निवासी सियाराम राय के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप मे हुई है. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

"ऑटो चालक तरीयानी से शिवहर जा रहा था. इसी क्रम में उसने ऑटो से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया. स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को गड्ढे से निकालकर बाहर लाया. लेकिन गड्ढे में पानी अधिक रहने के कारण डूबने से ऑटो चालक की मौत हो गई."-शोभाकांत पासवान, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- मातम में बदली पिकनिक की खुशियां, भीम बांध से लौट रहे शख्स की ऑटो पलटने से मौत

ये भी पढ़ें- सारण: पैसेंजर से भरी ऑटो पलटी, चालक सहित 6 लोग गंभीर रुप से हुए घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details