शिवहर:बिहार केशिवहर में गड्ढे के चलते सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत (auto driver dies in road accident) हो गई. घटना जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के दुर्गा चौक के समीप की है. जहां गड्ढे में ऑटो पलटने से चालक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- जमुई में ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत, महिला और बच्चे समेत 9 घायल
ऑटो पलटने से चालक की मौत: मृतक की पहचान नगर परिषद शिवहर वार्ड संख्या 02 निवासी सियाराम राय के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप मे हुई है. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.