बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sheohar Sadar Hospital News: सिविल सर्जन से दुर्व्यवहार को लेकर हड़ताल पर गये चिकित्सक और कर्मी - sheohar hospital

सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह से उनके कार्यालय ही दुर्व्यवहार की घटना को लेकर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. वे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज है.

शिवहर
शिवहर

By

Published : Jun 4, 2021, 4:42 PM IST

शिवहर:जिले के सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में बुधवार की शाम सिविल सर्जन डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में ही दीपक कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अभद्र व्यवहार किया था. इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

ये भी पढ़ें: शिवहरः आपके घर तक आएगी टीका एक्सप्रेस, जरुर लगाएं कोरोना वैक्सीन

डीएम को सौंपा गया था ज्ञापन
इसके साथ ही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने इस मामले मे डीएम सज्जन राजशेखर को गुरुवार को द्वारा एक ज्ञापन सौंपा था. इसमें आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सांकेतिक हड़ताल पर चले जाने की जानकारी दी गयी थी.

गिरफ्तारी नहीं होने से हड़ताल पर गये कर्मी
शुक्रवार सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से सदर अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर चले गये. इसके कारण अस्पताल में उपचार कार्य ठप हो गया.

हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों एवं कर्मियों और सिविल सर्जन को बताया गया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वे अपना सांकेतिक हड़ताल समाप्त करें. सिविल सर्जन के निर्देश पर करीब 11 बजे के बाद डॉक्टर और कर्मी काम पर लौट आये.

मौके पर डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. हेमंल श्रेय, डॉक्टर कमल किशोर, डॉक्टर सुरेश राम, पवन कुमार ठाकुर, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details