बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहरः DM ने किया अस्पतालों का अचौक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश - Primary Health Center Tiriyani

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पाया कि तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक और एएनएम का रोस्टर नहीं है. वहां एक चिकित्सक और एक एएनएम उपस्थित थे. मातृ शिशु अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित थे. डीएम ने मरीजों से भोजन समय पर मिलने की जानकारी ली.

sheohar
sheohar

By

Published : Mar 9, 2021, 10:27 AM IST

शिवहर: जिले के अस्पतालों में मरीजों को सुविधा मिलने और कर्मियों की उपस्थित ससमय रहने को लेकर डीएम ने औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने सोमवार की देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरियानी एवं मातृ -शिशु अस्पताल शिवहर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई साथ ही कई जरूरी निर्देश भी दिए.

गंदगी पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पाया कि तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक और एएनएम का रोस्टर नहीं है. वहां एक चिकित्सक और एक एएनएम उपस्थित थे. मातृ -शिशु अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित थे. डीएम ने मरीजों से भोजन समय पर मिलने की जानकारी ली. उन्होंने प्रसव कक्ष में गंदगी पर जमकर नाराजगी व्यक्त की.

स्वास्थ्य केंद्र के निरंतर निरीक्षण का निर्देश
डीएम ने मातृ-शिशु अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक और एएनएम को फटकार लगा कर अस्पताल की साफ-सफाई सही ढंग से रखने के निर्देश दिए. सज्जन राजशेखर ने सिविल सर्जन और डीपीएम को अस्पताल में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने और प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र तरियानी का निरंतर निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेःपटनाः बेऊर जेल उपाधीक्षक संजय कुमार हुए निलंबित

'मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की न पड़े जरूरत'
जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने अस्पताल में रोस्टर दुरुस्त करने, रोस्टर के अनुपालन कराने और अस्पताल में दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की जरूरत न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details