शिवहर: जिले के अस्पतालों में मरीजों को सुविधा मिलने और कर्मियों की उपस्थित ससमय रहने को लेकर डीएम ने औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने सोमवार की देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरियानी एवं मातृ -शिशु अस्पताल शिवहर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई साथ ही कई जरूरी निर्देश भी दिए.
गंदगी पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पाया कि तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक और एएनएम का रोस्टर नहीं है. वहां एक चिकित्सक और एक एएनएम उपस्थित थे. मातृ -शिशु अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित थे. डीएम ने मरीजों से भोजन समय पर मिलने की जानकारी ली. उन्होंने प्रसव कक्ष में गंदगी पर जमकर नाराजगी व्यक्त की.