शिवहर: निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि शिवहर अंचल में कार्यरत राजस्वकर्मी और तरियानी अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मी के दर्जनों काम पेंडिंग थे.
शिवहर:अंचलकर्मियों पर गिरी गाज, डीएम ने काम ना करने पर लगाया जुर्माना - शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह
शिवहर में अंचलकर्मी के विरुद्ध डीएम ने सख्त कार्रवाई की. कार्यालय में कार्य संस्कृति में कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की मिल रही शिकायत को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने शिवहर और तरियानी अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.
डीएम ने किया निरीक्षण
राजस्वकर्मी अश्वनी कुमार एवं तरियानी अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मी अजय वर्मा द्वारा जमीन के दाखिल खारिज और राजस्व वसूली के दर्जनों मामले को पेंडिंग रखा था. और लोगों को परेशान कर रहे हैं. दोनों के कार्य मे लापरवाही को लेकर डीएम ने गुरुवार का कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में बैठक की.
अंचलकर्मियों पर डीएम ने किया कार्रवाई
एडीएम शम्भू शरण एवं डीडीसी विशाल राज के साथ डीएम ने एक बैठक की. बैठक में दोनों कर्मियों के कार्य की समीक्षा के बाद सर्वसम्मिति से निर्णय लेते हुए डीएम ने दोनों कर्मियों को 25-25 हजार का जुर्माना लगाया. और विभागीय कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रपत्र गठित करने का निर्णय लिया.