शिवहर:जिले के कलेक्टेरियेट स्थित मीटिंग हॉल में गुरुवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने राजस्व अधिकारी और कर्मियों के साथ एक बैठक की. बैठक में डीएम ने राजस्व से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने अंचलवार राजस्व की गहन समीक्षा करने के बाद सभी अंचलाधिकारियों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने एवं राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया.
शिवहर के DM ने भू-अभिलेख और राजस्व को लेकर की बैठक
शिवहर जिले के जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राजस्व की गहन समीक्षा करने के बाद सभी अंचलाधिकारियों को अपने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर हो कार्रवाई
जिलाधिकारी ने ऑनलाइन दाखिल खारिज, खसरा पंजीकरण, भू-अर्जन से संबंधित एलपीसी की स्थिति एवं महादलित, अभियान बसेरा, अनुसूचित जाति के साथ बेदखली मामलों एवं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की स्थिति में विधिसम्मत की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली.
लंबित मामलों के जल्द निष्पादन का दिया निर्देश
समीक्षा के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि जो मामला लंबित है. उसका निष्पादन निर्धारित तिथि एवं समय पर करना सुनिश्चित करें. शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मी और अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक और विभागीय कार्रावाई की जाएगी.इस मौके पर एडीएम शंभूशरण एवं सभी सीओ और कई राजस्व कर्मी उपस्थित थे.