बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: विधान परिषद चुनाव को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश

शिवहर में डीएम ने विधान परिषद चुनाव को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है.

sheohar
DM ने की बैठक

By

Published : Oct 10, 2020, 8:45 PM IST

शिवहर:बिहार विधानपरिषद के चुनाव के तैयारी को लेकर कलेक्टरेट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में शनिवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि विधान परिषद के तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन 2020 के लिए नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है.

निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाता
डीएम ने कहा कि जिले में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2704 पुरुष मतदाता और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 249 पुरुष मतदाता हैं. इसी प्रकार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाता 765 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 25 महिला मतदाता हैं. अन्य वर्ग में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 2 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कोई मतदाता नहीं है.

वेब कास्टिंग की व्यवस्था
डीएम ने कहा कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में 6 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन के लिए अभ्यर्थी की संख्या क्रमशः 12 और 10 है. स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए ब्रज गृह और मतगणना केंद्र एमआईटी मुजफ्फरपुर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details