बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: स्लुइस गेट का डीएम ने किया निरीक्षण, मार्च तक काम पूरा करने का आदेश - inspection in sheohar

शिवहर के पिपराही प्रखंड स्थित बेलबा गांव में बागमती नदी पर बन रहे स्लुइस गेट का डीएम सज्जन आर ने बुधवार को निरीक्षण किया. नवपदस्थापित डीएम ने अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल पहुंचकर कार्यपालक अभियंता विमल कुमार और निर्माण कम्पनी के प्रतिनिधि दीपक कुमार से जानकारी ली. और दोनों को कड़ी चेतावनी देते हुए मार्च महीने तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

saluis gate of sheohar
saluis gate of sheohar

By

Published : Jan 6, 2021, 7:08 PM IST

शिवहर:स्लुइस गेट गेट का निर्माण कार्य बैधनाथ कंस्ट्रक्शन के द्वारा 2015 से ही किया जा रहा है. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ. ऐसे में जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश डीएम ने दिये हैं.

ये भी पढ़ें-कुशवाहा समाज को साधने की कवायद! आरसीपी ने मेवालाल, मंजू वर्मा और कृष्ण नंदन वर्मा के साथ की बैठक

काम पूरा करने के निर्देश
गेट निर्माण होने पर 40 प्रतिशत पानी बागमती नदी की पुरानी धार और 60 प्रतिशत पानी मूल नदी में रह जायेगा. पानी बंट जाने के कारण बाढ़ के समय बेलबा, नरकटिया और अम्बा सहित कई गांवों का बाढ़ से बचाव हो जायेगा. डीएम ने कार्यपालक अभियंता और निर्माण कम्पनी के प्रतिनिधि को मार्च तक का डेडलाइन दिया है.

लोगों से डीएम ने की मुलाकात
वहीं दूसरी तरफ एनएच 104 के निर्माण में आ रहे अड़चन को दूर करने के लिए डीएम ने डुमरी कटसरी प्रखंड के शायमपुर भटहां, नयागांव, पहाड़पुर और धनहारा गांव पहुंचकर लोगों से बात की. साथ ही जिनकी जमीन एनएच में भू-अर्जित हुई है उन्हें मुआवजा के भुगतान का आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details