बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: DM ने किया ई- स्टांप काउंटर का उद्घाटन - ई- स्टांप काउंटर

डीएम ने सोमवार को ई स्टांप काउंटर का उद्घाटन किया. निबंधन के लिए बिना फी के ही स्टांप उपलब्ध होगा.

sheohar
sheohar

By

Published : Jun 22, 2020, 9:45 PM IST

शिवहर:जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को ई-स्टांप काउंटर का उद्घाटन किया. जहां से अब 10 रुपये से लेकर ऊपर तक का स्टांप खरीदा जा सकता है. ई-स्टांप काउंटर खुलने से जिलावासियों में खुशी है.

बिना किसी अतिरिक्त फी के मिलेगा ई-स्टांप
जानकारी के मुताबिक यहां से नन जुडिशल स्टांप, जमीन खरीद-बिक्री में लगने वाला मुद्रांक शुल्क, निबंधन शुल्क, एलएलआर शुल्क, डाई स्कोर शुल्क बिना किसी अतिरिक्त फी दिए आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा. इस ई- स्टांप काउंटर का संचालन जिला अवर निबंधन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह की देखरेख में किया जाएगा.

2 कंपनियों को दी गई स्टाम्प उपलब्धता की जिम्मेवारी
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि ई-स्टांप काउंटर का उद्घाटन किया गया है. स्टाम्प उपलब्धता की जिम्मेवारी चयनित एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कंपनी इंडिया लिमिटेड और श्रेई फाइनेंस लिमिटेड को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details