शिवहर:होली पर्व और मस्तिष्क ज्वर रोग के रोकथाम को लेकर मंगलवार को गांधी नगर भवन में डीएम सज्जन आर की अध्यक्षता में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कोविड-19 से आमजनों की सुरक्षा को लेकर जारी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि चमकी बुखार से पीड़ित की पहचान होने पर सेविका और आशा कार्यकर्ता के सहयोग से बीमार बच्चे के संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक इलाज के लिए भेजा जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराने का सुझाव दिया गया. प्रचार के दौरान लोगों से अपील करें कि रात में कोई भी बच्चा खाली पेट न सोए.