शिवहर:जिले में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. गरुवार को कलेक्टरेट मीटिंग हॉल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में डीएम ने निर्वाचक सूची, मतदान केंद्र और कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा किया.
श्रमिकों को मतदाता सूची में डाले
डीएम ने अहर्ता तिथि 01.01.2020 के आधार पर छूट हुए सभी निर्वाचक और बिहार राज्य के बाहर से आये हुए श्रमिकों का निर्वाचक सूची में शामिल करने की बात कही. इसके लिए पंजीकरण करवाने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई.
होगी कार्रवाई
वही, चुनाव की तैयारी में किसी प्रकार के लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मी के खिलाफ निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एडीएम शंभू शरण और दिवाकर दास सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.