बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में कोरोना संक्रमण को लेकर DM ने की बैठक, दिये कई निर्देश - डीएम सज्जन आर

होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए जिलाधिकारी ने पंचायत स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया है.

शिवहर
शिवहर

By

Published : May 21, 2021, 5:54 PM IST

शिवहर:डीएम सज्जन आर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर प्रभावी सामुदायिक सर्विलांस के लिए पंचायत स्तरीय संकट प्रबंधन समिति का गठन किया है. बैठक में डीएम ने ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक जागरूकता, स्वच्छता, कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण की सुविधा को आम व्यक्तियों तक पहुंचाने पर लोगों से अपील की.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: लॉकडाउन का दिखा असर, मरीजों की संख्या में आई कमी

मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी
डीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ग्रामीण स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता की ओर से हर दिन लिया जाए. किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी जाए ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारी की इलाज शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि इससे न केवल बीमारी की जटिलता पर नियंत्रण पाया जा सकेगा बल्कि मरीज की जान बचाई जा सकेगी.

कोविड संक्रमित व्यक्तियों को दें परामर्श
डीएम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मास्क वितरण और कोविड संक्रमित व्यक्तियों को परामर्श देने पर विचार किया गया. पंचायत स्तर पर गठित समिति की बैठक हर सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को आयोजित की जाएगी. जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारी किसी एक पंचायत के बैठक में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details