बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: कोरोना वैक्सीन को लेकर डीएम सज्जन आर ने किया प्रेस वार्ता - डीएम ने वैक्सीन पर प्रेस वार्ता की

मंगलवार को कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में डीएम सज्जन आर ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान डीएम ने जिले को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की सूचना दी. वहीं, उन्होंने कहा कि पंजीकृत लोगों को 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगेगा.

DM press conference on vaccine
DM press conference on vaccine

By

Published : Jan 12, 2021, 8:16 PM IST

शिवहर:जिले में कोरोना वैक्सीन के टीका शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस संबंध में जानकारी देने को लेकर मंगलवार को कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में डीएम सज्जन आर ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले को वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है. पहले चरण में पंजीकृत 2355 लोगों को 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगेगा.

प्रेस वार्ता कर डीएम ने दी जानकारी
'जिले के सदर अस्पताल, पुरनहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चिन्हित किया गया है. टीका लगाने से पहले लाभर्थियों का एएनएम थर्मल स्क्रीनिंग करेगी. उसके बाद लाभर्थियों का रजिस्ट्रेशन का मिलान होगा, उसके बाद टिका वैक्सिनेटर देंगे. वहीं. टीका लगने के बाद वेटिंग एरिया में लाभार्थी को आधे घंटे रोका जाएगा. ठीक-ठाक रहने पर लाभर्थियों को घर जाने की अनुमति दिया जाएगा. वैक्सिनेशन अधिकारी के उपस्थिति में पहले चरण के टीके चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा.'- सज्जन आर, डीएम

ये भी पढ़ें -खरमास बाद बिहार में होगा बड़ा सियासी बदलाव !

टिकाकरण पूर्णतया सुरक्षित!
कोविड-19 टिकाकरण को सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. वैक्सीनेटर को प्रशिक्षित किया गया है. यह टीकाकरण पूर्णतया सुरक्षित है. किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव का बचाव होगा.'- डॉ. आरपी सिंह, सिविल सर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details