शिवहर: जिले में कोविड-19की जांच और एक्टिव मरीजों की संख्या को लेकर मंगलवार को डीएम सज्जन आर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल अभी तक 2,63,760 लोगों की जांच की गई है. जिसमें कुल 1,733 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: नवादा: पिछले 24 घंटे में मिले 125 कोरोना पॉजिटिव, मार्च से अब तक 292 मरीज हुए रिकवर
कोविड-19 के दूसरे चरण में 01 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कुल 16,311 लोगों की जांच में 217 लोग पॉजिटव पाए गए हैं. डीएम ने कहा है कि जिले में पॉजिटिव दर 0.64 फीसदी और रिकवरी रेट 86.69 फीसदी है. पॉजिटव केस में 20 से 29 साल की संख्या अधिक है. 30 से 39 साल के व्यक्ति दूसरे स्थान पर हैं. कुल एक्टिव केस 184 हैं. जिनमें 175 व्यक्ति होम आइसोलेट और 05 व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.