शिवहर: विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इसमें डीएम ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की सूचना प्राप्त करने के लिए सी-विजिल एप्प एक महत्वपूर्ण उपकरण है. यह एप्प स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
शिवहर: सी-विजिल एप्प पर करें चुनाव से संबंधित शिकायतें, DM ने दी जानकारी - bihar mahasamar
अवनीश कुमार ने बताया है कि यह एप्प एंड्रॉयड मोबाइल में चलने वाला एक आसान एप्प है. जो मोबाईल धारक के अनुकूल और उपयोग करने में आसान है.
डीएम ने कहा कि नागरिकों की ओर से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले की सूचना देने में प्रायः देरी हो जाती है. इस एप्प का उपयोग करके नागरिक राजनीतिक अनाचार कि घटनाओं को देख कर मिनटों में प्रशासन को सूचना दे सकते हैं. इसके लिए निर्वाची अधिकारी के कार्यालय जाने की कोई जरूरत नहीं है.
एंड्रॉयड मोबाइल में चलता है एप्प
अवनीश कुमार ने बताया है कि यह एप्प एंड्रॉयड मोबाइल में चलने वाला एक आसान एप्प है. जो मोबाईल धारक के अनुकूल और उपयोग करने में आसान है. इसके लिए केवल एक फोटो या वीडियो या आवाज रिकॉर्ड कर क्रियाकलाप का विवरण देना होगा. इसे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है.