बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर में कोविड-19 टीकाकरण के लिए डीएम ने जनता से की अपील - शिवहर डीएम

शिवहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए डीएम ने टीककरण अभियान में तेजी लाने और जागरुकता लाने को लेकर कमर कस ली है. उन्होंने ऐसे लोगों को आमंत्रित किया है, जो प्रशासन से जुड़कर स्वेच्छा से मानव सेवा करना चाहते हैं. डीएम ने कहा, बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

सज्जन राजशेखर, डीएम, शिवहर
सज्जन राजशेखर, डीएम, शिवहर

By

Published : Apr 23, 2021, 9:13 AM IST

शिवहरः जिले में कोरोना के दूसरे वेव में एक दिन में पहली बार 56 मरीज मिले हैं. इसको देखते हुए डीएम सज्जन राजशेखर ने टीकाकरण और कोरोना गाइडनाइन के प्रति लोगों को जागरूक करने की योजना बनायी है. इसके लिए डीएम ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में जनसहभागिता की जरूरत है. मानव सेवा के उद्देश्य से प्रशासनिक तंत्र से जुड़कर स्वैच्छिक सेवा देने वालों का स्वागत है.

यह भी पढ़ें- NMCH में डॉक्टर-परिजनों के बीच हाथापाई, सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

55,390 लोगों को लगा टीका
जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण के मामले को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में सरकार के द्वारा 45 या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण कार्यक्रम से पूर्व लोगों में जागरुकता पैदा करने, लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी पदाधिकारी व कर्मी दिन रात कार्य कर रहे हैं. जिले में अब तक कुल 55,390 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगा है.

'मई के प्रथम सप्ताह से आरंभ होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ी आबादी को टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है. जिसमें जनसहभागिता की आवश्यकता है. मानव सेवा में स्वैच्छिक सेवा देने वालों को सर्वप्रथम पंजीकृत किया जाना है. तदोपरांत उन्हें प्रशिक्षित करके उनकी सेवा ली जायेगी. पंजीकरण का अनुरोध संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, नगर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत शिवहर के माध्यम से अथवा जिला के गोपनीय शाखा के दूरभाष पर फोन कर करवा सकते हैं.'-सज्जन राजशेखर, डीएम

किया जाएगा सम्मानित
इसमें अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा. जिले में गुरुवार को कोरोना के द्वितीय चरण में एक दिन में सार्वाधिक 56 मरीज मिलते ही यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 475 पहुंच गयी. अभी तक एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- औरंगाबादः हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन, लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details