शिवहरः जिले में कोरोना के दूसरे वेव में एक दिन में पहली बार 56 मरीज मिले हैं. इसको देखते हुए डीएम सज्जन राजशेखर ने टीकाकरण और कोरोना गाइडनाइन के प्रति लोगों को जागरूक करने की योजना बनायी है. इसके लिए डीएम ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में जनसहभागिता की जरूरत है. मानव सेवा के उद्देश्य से प्रशासनिक तंत्र से जुड़कर स्वैच्छिक सेवा देने वालों का स्वागत है.
यह भी पढ़ें- NMCH में डॉक्टर-परिजनों के बीच हाथापाई, सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
55,390 लोगों को लगा टीका
जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण के मामले को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में सरकार के द्वारा 45 या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण कार्यक्रम से पूर्व लोगों में जागरुकता पैदा करने, लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी पदाधिकारी व कर्मी दिन रात कार्य कर रहे हैं. जिले में अब तक कुल 55,390 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगा है.