शिवहर:जिले में बिहार चुनाव को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रशासन ने शिवहर और बेलसंड विधानसभा के तरियानी प्रखंड में मतदान को लेकर तैयारी हो चुकी है. प्रशासन ने मतदान केंद्रो पर सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद की व्यवस्थी कर दी है. साथ ही मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया.
पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की कार्रवाई में कुल गिरफ्तारी 531,अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदी 07, बरामद कारतूस 24 और 1818.015 लीटर शराब बरामद किया गया. वहीं, 3092 लोगों का बाउंड भरवाया, 840 लाइसेंसी आर्म्स का सत्यापन जबकि, 141 आर्म्स की जब्त किए गए है. साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन 7 मामले दर्ज किए गए.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह क्या कहते हैं डीएम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा 22 शिवहर विधानसभा और 30 बेलसंड विधानसभा के अंश को 08 सुपर जोनल, 50 जोनल , 14 सेक्टर में बांटक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला , अनुमंडल और थाना स्तर पर बाइक दस्ता टीम गठित की गई है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के साथ अन्य सभी प्रकार के प्रबंध कर लिए गए है. कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त प्रबंध किया गया है. किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने के जिला निर्वाचन कार्यालय के वोटर हेल्प लाइन नंबर संपर्क कर सकते है. जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0622 257060, 257061, 257070, 257073, 257074, 357075 और फैक्स नंबर 06222-257288 पर संपर्क कर सकते है.